कर्नाटक में अब नई सरकार को लेकर गतिविधियां जोरों पर है. भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज दिल्ली आए. उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर गठबंधन सरकार के गठन पर चर्चा की. माना जा रहा है कि सरकार में कांग्रेस के करीब 20 और जेडीएस के 13 मंत्री होंगे, लेकिन उपमुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसने की खबर है. कांग्रेस दो उपमुख्यमंत्री चाहती है. एक दलित और दूसरा लिंगायत. लेकिन जेडीएस को यह मंजूर नहीं है. वह कांग्रेस को सिर्फ एक उपमुख्यमंत्री पद देने को तैयार है. कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय जैसे पीडब्ल्यूडी जेडीएस अपने पास ही रखना चाहती है. यह कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवेन्ना को मिलने की संभावना है. बुधवार को सिर्फ कुमारस्वामी ही शपथ लेगें.