टीम इडिया के स्टार बल्लेबाज़ और भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन ऑफ द सीरीज़ युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. 37 वर्षाय युवराज ने अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और फीलडिंग के दम पर टीम इंडिया को कई मुक़ाबले जिताए. युवराज ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2000 में केन्या के ख़िलाफ़ किया था. 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में भी अपना अहम योगदान दिया. इसी सीरीज़ में उन्होने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर ऐतिहासिक पारी खेली थी जिसे कोई नहीं भूल सकता. 2011 में युवराज ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की. युवराज सिंह की पत्नी हेज़ल कीच ने पति के फैसले का समर्थन किया है.
Advertisement
Advertisement