Hathras Stampede Case: Former DGP Vikram Singh ने भोले बाबा को लेकर UP Police पर क्यों उठाए सवाल?

  • 2:58
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2024

 

Hathras Stampede Case: बॉलीवुड का एक डायलॉग है- अपुन इच भगवान है। यानी मैं ही भगवान हूं। जिस भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हुई, 121 लोगों की जान गई, उस भोले बाबा को भी लगता है कि वही भगवान है। वो जो कहे, वो सबको मानना होगा। उसके पास वो असीम शक्तियां हैं जो की भगवान के पास होती हैं यानी अहम ब्रहास्मी लेकिन गजब तो ये है कि इन कथित भगनाव को भी अपनी रक्षा के लिये कमांडो चाहिये और वो भी महिला कमांडो। पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने हाथरस वाले भोले बाबा को लेकर UP पुलिस पर क्यों उठाए सवाल?

संबंधित वीडियो