हाथरस केस (Hathras Gangrape Case) में सीबीआई की चार्जशीट (CBI chargesheet) में स्पष्ट है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी. दो महीने की गहन जांच के बाद सीबीआई ने चार युवकों को आरोपी बनाया है. इन पर दुष्कर्म, हत्या और अन्य गंभीर धाराओं पर केस दर्ज किया गया है. पीड़िता की 28 सितंबर को मौत हो गई थी. इससे यूपी पुलिस के दुष्कर्म न होने के दावों पर सवाल उठ गए हैं. UP पुलिस के एडीजी ने फोरेंसिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक अक्तूबर को कहा था कि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. अगर आरोपियों पर जुर्म साबित हुआ तो उन्हें फांसी भी हो सकती है.