Indian Hatchback Cars Sale News: एक ज़माना वो था जब छोटी कारें या हैचबैक....कार मार्केट में छाई रहती थीं.....लेकिन बीते पांच को देखें तो इस कार सेगमेंट के सितारे गर्दिश में नज़र आते हैं...एक दो साल से नहीं बल्कि पूरे पांच साल से इस सेगमेंट में गिरावट देखने को मिल रही है....केवल वित्त वर्ष-25 की बात करें तो सालाना आधार पर बिक्री में 13 फ़ीसदी की गिरावट हुई है...वहीं अगर SUV पर नज़र डालें उसकी बिक्री में 10.2 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ है....अगर यूनिट्स की बात करें हैचबैक के मुकाबले SUV की दोगुनी यूनिट्स की बिक्री हुई है....ऐसे में सवाल ये है कि नई कार खरीददारों के दिमाग में चल क्या रहा है...