Ban on Telegram: पिछले दिनों महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो और फोटो वायरल हुए. इन तस्वीरों और वीडियो के सौदेबाजी की भी बात सामने आई और इस पूरे विवाद के केंद्र में टेलीग्राम ऐप का नाम प्रमुखता से आया. ये पहला मौका नहीं है जब टेलीग्राम विवादों में घिरा है. इससे पहले भी पेपर लीक से लेकर आतंकी गतिविधियों. गंभीर अपराधों और नई फिल्मों और वेब सीरीज की लीकेज को लेकर टेलीग्राम विवादों के केंद्र में रहा है.