सपना दिखाना एक बात है और सपनों को पूरा करना उनके लिए बुनियाद करना अलग बात है । नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को केवल विकसित भारत का सपना ही नहीं दिखाया बल्कि उसे पूरा करने के रास्ते को भी वो तैयार करने में जुटे रहे हैं. PM Modi ने जनता के विकास से जुड़े मु्द्दों का ऐसा ताना बाना बुना कि जनता ने फिर से उन पर विश्वास जताया है. चुनाव शुरू होने से पहले ही नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जनता के बीच विकसित भारत संकल्प के साथ गए और पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विकिसित भारत के संकल्प को मज़बूती से रखा और मतदाताओं ने इस संकल्प पर भरोसा जताया और इसे सिद्धि तक पहुंचाने का मैनडेट दे दिया.