अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और यूथ ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली मनु भाकर की पुरस्कार राशि को लेकर जारी विवाद के बीच अब हरियाणा सरकार की ओर से जवाब आया है. एक ओर जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि मनु को इनाम की राशि जरूर मिलेगी, वहीं खेल मंत्री अनिल विज ने सलाह दी है कि सिर्फ खेल पर ध्यान दो. हालांकि, सीएम खट्टर ने भी कहा है कि ट्वीट करने का तरीका सही नहीं है. बता दें कि यूथ ओलिंपिक-2018 में गोल्ड जीतने के बाद 16 साल की मनु को राज्य सरकार ने 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का वादा किया था जो इस निशानेबाज को अभी तक नहीं मिला है. बता दें कि मनु भाकर ने ट्विटर पर ही पूछा है कि क्या यह घोषणा सही थी या फिर जुमला था.