हरियाणा में मोनहर लाल खट्टर सरकार पर गीता जयंती समारोह में पैसे के दुरुपयोग का आरोप लग रहा है. आरटीआई के जरिये पता चला है कि 10 गीता की किताबों के लिए करीब 4 लाख रुपये खर्च किए गए. 10 लाख बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को दिए गए. 6 लाख जादूगर को दिये तो पिछले 9 सालो में इतना खर्च नहीं हुआ जो एक साल में इस सरकार ने गीता जयंती पर कर दिया.