हरियाणा के नूंह में "अवैध" निर्माणों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विध्वंस अभियान हिंसा प्रभावित राज्य में दो समुदायों के बीच टकराव की नई वजह बन गया है. नूंह जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हाटने की कार्रवाई के चौथे दिन सहारा होटल को ढहाने के लिए बुलडोजर मंगवाया है.