हरियाणा में चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. एक तरफ बीजेपी से मनोहर लाल खट्टर हैं, जो मौजूदा मुख्यमंत्री भी हैं. वहीं दूसरी ओर हैं कांग्रेस से भूपिंदर सिंह हुड्डा हैं. हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं. 2014 में बीजेपी को 47 सीटें मिलीं थी और 33.2 फीसदी वोट मिले थे. वहीं आईएनएलडी को 19 सीटें मिलीं थी और24.1 फीसदी वोट मिले थे. ये तस्वीर 2019 में लोकसभा चुनाव में बदल जाती है और बीजेपी का वोट शेयर 58.02 बढ़ जाता है. अब इस चुनाव किस तरह की परिस्थितियां बन सकती हैं समझा रहे हैं हमारे सहयोगी मनोरंजन भारती.