बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम मानसिक स्वास्थ्य पर एक खास सेशन के दौरान डॉ. हरीश शेट्टी ने कहा कि आज 10 में से 1 व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है. उन्होंने कहा कि देश भर में सिर्फ 10 हजार साइकेट्रिस्ट और साइकोलॉजिस्ट हैं, जिनके लिए 130 करोड़ लोगों तक पहुंचना असंभव हैं. डॉ शेट्टी ने कहा कि आज फिजिकल हाइजीन के साथ-साथ मेंटल हाइजीन भी जरूरी है. उन्होंने देश में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान की जरूरत भी जोर दिया है. डॉक्टर शेट्टी ने कहा, 'आज ज्यादा युवा आत्महत्या कर रहे हैं. बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि अगर वो किसी परेशानी में हों तो तुरंत अपने घरवालों को बताएं.'