क्रिकेट के फ़ैन्स के लिए शायद राहत भरी ख़बर हो कि हार्दिक पंड्या अब जल्दी ही मैदान पर नज़र आएंगे. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि प्रशासकों की समिति ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल से सस्पेंशन हटा दिया है. CoA के मुताबिक इस तरह की जांच बीसीसीआई के ज़िम्मे लोकपाल होता है और सुप्रीम कोर्ट से लोकपाल की नियुक्ति में देरी हो रही है. ऐसे में CoA ने तुरंत प्रभाव से पांड्या और राहुल पर 11 जनवरी से लगे बैन को हटा दिया. दोनों खिलाड़ियों पर लोकपाल नियुक्ति के बाद ही जांच हो पाएगी. पांड्या और राहुल पर एक टीवी शो में महिलाओं पर विवादित बयान देने की वजह से सस्पेंशन लगा था. पांड्या जल्दी ही न्यूज़ीलैंड में नज़र आएंगे जबकि केएल राहुल इंग्लैंड लायन्स के ख़िलाफ़ इंडिया-A का टीम का हिस्सा बनेंगे.