Hanumangarh : खेतों में पानी भरनेसे परेशान किसान, किया प्रदर्शन | Latest News | Rajasthan News

  • 13:33
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

Hanumangarh: हनुमानगढ़(Hanumangarh) जिले के टिब्बी क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव ऐसे है जहां बारिश के कारण खेतों में चार से पांच फीट तक पानी खड़ा है और इस पानी से उनके पूरे साल की मेहनत बह गई किसानों ने बार-बार प्रशासन से सरकार से गुहार लगाई की खेतों से पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है हर बार की यही समस्या है लेकिन समाधान कोई नहीं है.जिसको को लेकर किसानों(farmers) ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन.

संबंधित वीडियो