Hamas ने Rafah पर Israel के हमले रोकने के लिए किया युद्धविराम का एलान ?

Israel के हमलों से घिरे हमास ने युद्ध विराम की सभी शर्ते मानने का ऐलान कर दिया है । हमास ने अपने आधिकारिक बयान में युद्ध विराम की सभी शर्तों को मानने की पुष्टि की है । हमास के प्रमुख इस्माइल हान ने कहा है कि कतर और मिस्र को इसकी जानकारी दे दी गई है और अब इस्राइल को इस पर फैसला करना है हालांकि इसराइली media के मुताबिक हमास ने जो मिस्र का प्रस्ताव स्वीकार किया है Israel उसे मंजूर नहीं करेगा।

संबंधित वीडियो