करवा रहे हैं Hair Transplant? जान लीजिए कितने दिन टिकेंगे ये बाल, आएगा इतना खर्चा | Read

  • 8:39
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2023

Precautions After Hair Transplant: गंजापन छुपाने के लिए या गंजेपन से बचने के लिए इन दिनों हेयर ट्रांसप्लांट का चलन बढ़ रहा है. ये एक किस्म की कॉस्मेटिक सर्जरी की प्रक्रिया है. जिसमें सिर के पिछले हिस्से यानी कि पीछे के बाल, दाढ़ी या छाती के बाल निकालकर सिर पर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. अधिकांश सिर के साइड के या पीछे के बालों का उपयोग इस प्रक्रिया में ज्यादा होता है. इस कॉस्मेटिक प्रक्रिया से आप गंजेपन (Baldness)से तो बच सकते हैं. लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) कराने वाले की एक छोटी सी चूक उनकी खुद की और विशेषज्ञ की मेहनत को खराब कर सकती है. इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद कुछ दिन एहतियात बरतना जरूरी है.

संबंधित वीडियो