Gurugram Factory Fire: IMT Manesar की कपड़े बनाने वाली Factory में लगी भीषण आग

 

गुरुग्राम जिले (Gurugram News) के आईएमटी मानेसर के सेक्टर आठ के 408 प्लॉट में बनी कपड़े बनाने वाली कंपनी न्यूमेरो यूनो की फैक्ट्री बिल्डिंग भीषण आग की चपेट में आ गई। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी। देखते ही देखते भूतल पहली और दूसरी मंजिल तक आग फैल गई। मानेसर दमकल केंद्र की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी।