गुरुग्राम में जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे को गोली मारने वाले हरियाणा पुलिस के सिपाही महिपाल ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम सुमित जज ने गोलीकांड की घटना पर प्रेस कांफ्रेंस करते उस दिन हुए वाकये की पूरी जानकारी दी. यह जानकारी उन्होंने पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर खबरनवीसों को दी. उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से जज का PSO यानी निजी सुरक्षा अधिकारी था. महिपाल से SIT की टीम लगातार पूछताछ कर और भी जानकारियां जुटा रही है. डीसीपी ने बताया कि घटना वाले दिन सिपाही महिपाल बाजार में जज की पत्नी और बेटे को छोड़कर चला गया था. परिवार ने कई बार महिपाल को ढूंढा. महिपाल कुछ देर बाद वापस आया तो उसे डांटा गया. उसी दौरान उसने गुस्से में जज के परिवार पर हमला किया. पत्नी और बेटे को लक्ष्य कर गोली चला दी. पुलिस के मुताबिक महिपाल ने पहले से कोई मर्डर का प्लान नही बनाया था और न ही धर्मांतरण भी किया था.