गुजरात की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे और पंडित के लिए फेरे

वडोदरा की 24 साल की महिला क्षमा बिंदु  ने आखिरकार खुद से शादी कर ली है. जबकि शादी की तारीख 11 जून को तय थी, लेकिन बिंदू ने अपनी "शादी" तय की गई तारीख से दो दिन पहले 9 जून को ही कर ली. (Video credit: ANI)