गुजकोकोक बिल को मिली राज्यपाल की मंजूरी

  • 1:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2015
विवादास्पद गुजकोकोक बिल को मिली राज्यपाल की मंजूरी गुजरात में विवादास्पद गुजकोकोक (गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध रोकथाम अधिनियम, GUJCoTOCA) बिल को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। गुजरात विधानसभा में विरोध के बीच यह बिल 30 मार्च को चौथी बार पास हुआ था। तभी से इसे लेकर गुजरात में कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। ये संगठन अपनी बात कहने के लिए 18 अप्रैल को राज्यपाल से मिले थे और इस बिल को नामंजूर करने की उनसे गुजारिश की थी।

संबंधित वीडियो