गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad Hit And Run Case) से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां तेज रफ्तार कार सवार ने मां-बेटे को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का असप्ताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जारी है. ये घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है. पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए CCTV खंगाल कर रही है.