बंगाल की खाड़ी के मुक़ाबले अरब सागर से चक्रवाती तूफ़ान कम ही उठते हैं. बीते कुछ सालों में जून 2007 में अरब सागर में जो चक्रवाती तूफ़ान उठा वो सबसे ताक़तवर था. अब एक और तूफ़ान 'वायु' धीरे-धीरे ताक़तवर हो चला है. दक्षिण पश्चिमी मॉनसूनी हवाओं ने इसकी ताक़त में इज़ाफ़ा किया है और ये तूफ़ान गुजरात के तट से टकराने जा रहा है. इसकी वजह से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं चल रही हैं, कई इलाकों में काफ़ी बारिश हो रही है. इस तूफ़ान में जान माल का नुक़सान न हो इसे लेकर गुजरात और महाराष्ट्र सरकार हाई अलर्ट पर हैं. सेना, एनडीआरएफ़ और भारतीय कोस्टगार्ड के जवान और अधिकारी प्रशासन के साथ मिलकर तूफ़ान की संभावना वाले इलाकों में राहत और बचाव की तैयारी के लिए पहले से ही जुट गए हैं.