चक्रवात हामून हुआ कमजोर, अब मिजोरम के दक्षिण में दबाव के रूप में मौजूद : आईएमडी

  • 1:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भुवनेश्वर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बुधवार को बताया कि गंभीर चक्रवात 'हामून' कमजोर हो गया है और अब मिजोरम के दक्षिण में एक दबाव के रूप में स्थित है. आईएमडी भुवनेश्वर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, "चक्रवात 'हामून' काफी कमजोर हो गया है और अब मिजोरम के दक्षिण में एक दबाव के रूप में मौजूद है. यह बहुत गंभीर चक्रवात है. बंगाल की खाड़ी के अंदर 130 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं.