नहीं रहे 'महाभारत' के 'शकुनी मामा', गूफी पेंटल का 79 साल की उम्र में निधन 

शकुनी मामा के किरदार का आप कभी जिक्र करें तो बीआर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक महाभारत के गूफी पेंटल याद आते हैं. गूफी पेंटल हमारे बीच नहीं रहे. मुंबई में आज उन्‍होंने आखिरी सांस ली. पेंटल किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या से गुजर रहे थे. वे 79 साल के थे.