GTB Hospital Murder Case: Delhi के GTB अस्पताल में हत्या, सुरक्षा को लेकर GTB Hospital के Doctors हड़ताल पर

  • 5:34
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

GTB Hospital Doctors Strike: दिल्ली के GTB अस्पताल में एक मरीज़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. मृतक 23 जून को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उसके परिजनों का कहना है कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. और वो समझ नहीं पा रहे हैं कि रियाज़ हमलावरों के निशाने पर क्यों था? हत्या के इस मामले में दूसरा एंगल भी सामने आया है. अस्पताल में भर्ती एक मरीज़ का भाई इस वारदात का चश्मदीद है. उसने बताया कि 22 जून को उसके भाई को गोली मारी गई, जिसका GTB अस्पताल में इलाज चल रहा है. और हमलावर उसके भाई को ही मारने आए थे.  ग़लती से रियाज़ को गोली मार दी गई. हालांकि पुलिस ने इस थ्योरी पर कोई बयान नहीं दिया है.

संबंधित वीडियो