इज़रायल-फिलिस्तीन के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. 2014 के बाद से दोनों के बीच शांति वार्ता रुकी हुई है. फिलिस्तीन का रमाल्लाह शांत सा शहर लगता है. ये गाजा सा नहीं है. कॉस्मोपॉलिटन शहर है, लेकिन इजरायलियों के लिए खतरनाक है. इजराइल ने कुछ साल पहले इसे दीवार से अलग किया था. इसके पीछे उसने सुरक्षा कारण बताया था, किन इस से अलगाव बढ़ा.
Advertisement