पिछले दो महीने से ऑटोमोबिल सेक्टर में उत्पादन और मांग में गिरावट से संबंधित कई खबरें छपी हैं. बिजनेस अखबारों की यह प्रमुख ख़बरों में से एक है. अगर इसी तरह मंदी एक तिमाही और रही और दिवाली के आस-पास मांग नहीं बढ़ी तो अनुमान है कि ऑटो सेक्टर से 10 लाख लोगों को नौकरी और काम गंवानी पड़ सकती है. 7 अगस्त को ऑटो सेक्टर की अलग-अलग संस्थाओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात की. फाडा और सियाम जैसे फेडरेशन वित्तमंत्री से मिले और उन्हें ऑटो सेक्टर की समस्याओं से अवगत करवाया. ऑटो सेक्टर कैसे मंदी की मार झेल रहा है, सुशील महापात्र की यह ग्राउंड रिपोर्ट देखिये.