Greater Noida News: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मामूली सी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. ये भिड़ंत कुछ इस कदर हुई कि पहले कुछ लोगों के पीछे दौड़ती शोर मचाती भीड़ दिखाई दी. भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में लाठी डंडे थे. भीड़ जैसे ही आगे बढ़ी. बदहवास दिख रही कुछ महिलाएं भी एक घर से बाहर आईं. बाकी लोग तमाशा देखते रहे.