NDTV Exclusive: Greater Kailash Shootout: Nadir Shah के Dubai में छिपे दोस्त ने खोले कई राज

  • 4:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash Shootout) में जिम मालिक नादिर शाह (Nadir Shah) हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली में अवैध कॉल सेंटर चलाने वाले कुणाल छाबड़ा ने इस मामले को लेकर इंटरव्यू दिया है. कुणाल छाबड़ा दुबई में रह रहा है. नादिर शाह हत्याकांड में कुणाल का नाम सामने आया है.नादिर कुणाल का दोस्त था. नादिर ने बताया कि उससे लारेंस विश्नोई 5 से 10 करोड़ की फिरौती मांग रहा है. वो बहुत डरा हुआ है, इसलिए दुबई भाग गया. नादिर ने उसे लॉरेंस के बारे में बताया था, वह लॉरेंस से सेटलमेंट कराने की बात कर रहा था. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के पॉर्श इलाके ग्रेटर कैलाश में नादिर की उसी के जिम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले को लेकर कुणाल छाबड़ा से एनडीटीवी की बातचीत.

संबंधित वीडियो