बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार 

  • 1:11
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2022
पुणे का एक परिवार लड़की के जन्‍म से इतना खुश हुआ कि वह नवजात बच्ची को हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा. परिवार ने कहा कि बच्‍ची के साथ घर लौटने को वे बेहद खास बनाना चाहते थे. बच्चे के पिता ने कहा, "हमारे पूरे परिवार में कोई बेटी नहीं थी. इसलिए बेटी को घर ले जाने के लिए हमने एक लाख रुपये से हेलीकॉप्‍टर की व्‍यवस्‍था की.  (Video Credit: ANI)