मुंबई (Mumbai) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान युवा पढ़ाई का खर्च निकालने और घर की मदद के लिए चाय बेचने या सैंडविच-रोल आदि बेचने का काम कर रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि लॉकडाउन ने सबको चोट पहुंचाई है. इनमें एक शख्स तो अमेरिका की एक क्रूज कंपनी में नौकरी कर रहा था और अब ब्रेडरोल, सैंडविच बेचकर गुजारा कर रहा है. उनका कहना है कि मजबूरी मे ये काम करना पेट भरने के लिए जरूरी है.