सरकार चीनी उद्योग से जुड़े सेक्टर के लिए बड़ी राहत की घोषणा करने वाली है. एनडीटीवी को सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार 8000 करोड़ से भी ज़्यादा का स्पेशल पैकेज देने जा रही है. बुधवार को इस बारे में चर्चा कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. प्रस्ताव में अन्य बातों के अलावा 30 लाख टन चीनी का बफ़र स्टॉक बनाने की भी बात है. इस स्पेशल पैकेज से गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं.