वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए एलआईसी को लेकर बड़ी घोषणा की है. दरअसल आईपीओ के जरिए सरकार, राज्य जीवन बीमा कंपनी LIC में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने जा रही है. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, "सरकार स्टॉक एक्सचेंजों पर एलआईसी को सूचीबद्ध करेगी". अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में भारतीय जीवन बीमा निगम को सूचीबद्ध करने की योजना है. यह हाल के दिनों में देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्मग (IPO) हो सकता है. वहीं सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए ये एक बड़ा विनिवेश प्रस्ताव होगा.