भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) ने मेफ्टाल पेनकिलर के बारे में एक ड्रग सेफ्टी वार्निंग जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इसमें मौजूद कॉम्पोनेंट मेफेनैमिक एसिड, रिएक्शन का कारण बन सकता है. जो लोग दर्द, पीरियड्स् क्रैम्प्स या अर्थराइटिस से राहत के लिए मेफ्टाल स्पा पर भरोसा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अलर्ट के अनुसार, मेफ्टल में मेफेनैमिक एसिड का उपयोग सही नही हैं, ये इओसिनोफिलिया और ड्रेस सिंड्रोम का कारण बन सकता है.