अमेरिकी-चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर का सबसे ज्यादा असर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर हो रहा है. चीन में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट ट्रेड वॉर की वजह से महंगे होते जा रहे हैं जिसके चलते वहां सक्रिय कंपनियां नया बाजार तलाश रही हैं. इस माहौल में सरकार ने भारत को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को 54 बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाईल बनाने वाली कंपनियों के सीईओ से मिले.