सरकारी बैंक बुधवार और गुरुवार को हड़ताल पर है. करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं.खासबात यह है कि कर्मचारी तनख्वाह में दो फीसदी की बढ़ोतीर से नाराज है. कर्मचारियों की मांग है कि उनकी तनख्वाह में 14 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए.