सरकार ने नई शिक्षा नीति का एलान कर दिया है. 34 साल बाद नई शिक्षा नीति लाई गई है. पिछली शिक्षा नीति 1986 में राजीव गांधी सरकार में लाई गई थी. बुधवार को नई शिक्षा नीति की घोषणा के बाद से अब काफी सवाल उठने लगे हैं. पूरी शिक्षा व्यवस्था में ही आमूल-चूल बदलाव किए गए हैं. स्कूली और उच्च शिक्षा में बड़ा परिवर्तन किया गया है.