Gourav Vallabh Joins BJP: गौरव वल्लभ Congress छोड़ BJP में हुए शामिल

  • 6:37
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024
Gourav Vallabh Joins BJP: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है। अब पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सभी पदों से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस्तीफे की चिट्ठी भी शेयर की है। गौरव वल्लभ ने अपने पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है और मैं उसमें खुद सहज महसूस नहीं कर पा रहा। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी सनातन का विरोध कर रही है और देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे रही है उससे वो क्षुब्ध हैं...गौरव वल्लभ ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव जमशेदपूर पूर्वी सीट से लड़ा था। वो हार गए थे,,पार्टी ने राजस्थान में उदयपुर से विधनासभा में उतारा लेकिन वो भी हार गए थे।

संबंधित वीडियो