एबीपी न्यूज चैनल की रिपोर्टिंग टीम पर बदमाशों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने रिपोर्टिंग टीम पर 3 गोलियां दागीं. गोलियां दागने के बाद बदमाशों ने एबीपी न्यूज चैनल की गाड़ी का एक किलोमीटर तक पीछा किया. न्यूज टीम ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाई. जब न्यूज टीम INA मेट्रो स्टेशन पर पहुंची तो आरोप है कि पुलिस ने मदद नहीं की और वहां से चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश पल्सर बाइक पर थे. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.वहीं एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि रात के समय वे गाड़ी से प्रसाद नगर थाने में एक मर्डर को रिपोर्ट करने के लिए निकले थे तभी रास्ते में काले रंग पल्सर पर आकर एक शख्स ने उनसे गाड़ी साइड में लगाने का इशारा किया और गाड़ी के गेट पर पहला फायर कर दिया दूसरा उसने खिड़की पर किया और खिड़की चकनाचूर हो गई. तीसरी गोली मिस हो गई.