1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने की याद में संसद में आयोजित विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार के दीमक ने बर्बाद करके रखा हुआ है. हम अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं करते और छोटी-मोटी गलतियां हमारे व्यवहार का हिस्सा बन गई हैं. पीएम ने कहा कि आज जब हम 2017 में हैं तो हमारे पास गांधी नहीं हैं. उस समय जैसा नेतृत्व नहीं है लेकिन 125 करोड़ देशवासियों के पास ये क्षमता है कि हम गांधी के सपनों को पूरा कर सकते हैं. उस समय भी भारत के लिए अनुकूल माहौल था और आज भी देश के लिए अनुकूल माहौल है. भारत एक बार फिर से दुनिया के लिए प्रेरणा बन सकता है.