Gonda Train Accident: गोंडा रेल दुर्घटना के पीछे क्या कोई साज़िश थी? | Dibrugarh Express Derails

  • 4:41
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024

 

Chandigarh-Dibrugarh Express Derails | Gonda Train Accident News: कल हुई गोंडा रेल दुर्घटना के पीछे क्या कोई साज़िश थी? ये सवाल उस बयान के बाद बड़ा हो गया है.जिसमें लोको पायलट ने कहा है कि हादसे के तुरंत पहले एक धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी थी. हाई लेवल दो अलग-अलग जांच चल रही है.पहली कमेटी साज़िश की जांच कर रही है.दूसरी कमेटी पटरियों के रख-रखाव की जांच कर रही है. इस पूरे मुद्दे पर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कुछ अहम ख़ुलासे किए हैं. उनसे ख़ास बात की रवीश रंजन शुक्ला ने.

संबंधित वीडियो