गोवा प्रॉन करी रेसिपी (Goan prawn curry Recipe)

  • 1:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2019
गोवा स्टाइल में बनी यह प्रॉन करी बहुत ही लाजवाब डिश है। गोवा तटीय क्षेत्र में स्थित है जिसकी वजह से यहां पर मछली, केकड़ा और प्रॉन्स अधिक मात्रा में मिलते हैं। आज हम आपको प्रॉन करी की रेसिपी बताने जा रहे है जिसे आप सिर्फ 30 मिनट में बना सकते हैं।गोवा प्रॉन करी बनाने के लिए सबसे पहले प्रॉन्स के लिए मसाला तैयार किया जाता है और उसके बाद ग्रेवी तैयार करके उसमें प्रॉन्स डाले जाते हैं।

संबंधित वीडियो