Tirupati Laddoo: Chandrababu Naidu के बयान से धमाका, तिरुपति के लड्डू में जानवर की चर्बी

  • 18:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

 

Tirupati Laddoo News: त्योहारों के मौसम में लड्डू अक्सर चर्चा में रहते हैं...अभी-अभी गणपति उत्सव संपन्न हुआ है...आपने भी सुना होगा...तेलंगाना में गणपति विसर्जन के मौके पर एक लड्डू ...1 करोड़ 87 लाख रुपये में नीलाम हुआ...गणपति के लड्डू की ही तरह तिरुपति के लड्डू भी बेहद मशहूर हैं...क्योंकि वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू का प्रसाद मिलता है...लेकिन आज तिरुपति के लड्डू एक विवाद की वजह से चर्चा में हैं...जिस आंध्र प्रदेश में तिरुपति का मंदिर है...वहां के मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं...आरोप ये है कि जगन रेड्डी सरकार के कार्यकाल में तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था...अब चंद्रबाबू नायडू ने लड्डू को एक बड़ा मुद्दा बना लिया है...लेकिन वहां का विपक्ष कह रहा है कि...नायडू लड्डू को राजनीतिक हथियार बना रहे हैं...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो