Goa Stampede Update: श्रद्धालुओं की भारी भीड़, उत्साह और फिर अचानक मची भगदड़.....गोवा के शिरगांव में लैराई देवी की जात्रा के दौरान जो होना नहीं चाहिए था, वही हुआ। इस वार्षिक आयोजन में लाखों की भीड़ जुटती है, लेकिन इस बार सुरक्षा इंतज़ामों के बावजूद हालात बेकाबू हो गए। अब सवाल ये उठ रहा है। चूक कहां हुई? इसी की पड़ताल करती हमारी रिपोर्ट