Goa Nightclub Fire: Thailand के फुकेट में दिखा गोवा नाइट क्लब का मालिक Gaurav Luthra

  • 8:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2025

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन के मालिक गौरव लूथरा का भारत से भागने के बाद पहला फोटो सामने आया है. उसे थाईलैंड में देखा गया है और एनडीटीवी के पास इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर है. गोवा में शनिवार आधी रात अरपोरा गांव के रोमियो लेन क्लब में आग लग गई थी, इसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी. इस अग्निकांड के महज 5 घंटे बाद ही गौरव लूथरा और उसका भाई सौरभ लूथरा फरार हो गया था. 

संबंधित वीडियो