कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर रविवार को पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने पार्टी को चुनाव में नुकसान होने की चेतावनी भी दी थी.