Global Brokerage House Nomura ने Adani समूह पर जताया भरोसा, बताया सबसे आकर्षक ग्रुप

  • 1:34
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2024

Adani Group की कंपनियां अन्य भारतीय कंपनियों के बीच 'सर्वाधिक आकर्षक' लग रही हैं, क्योंकि अन्य भारतीय कॉरपोरेट तुलनात्मक रूप से ज़्यादा महंगे पड़ने वाले हैं. यह कहना है ब्रोकरेज तथा रिसर्च फ़र्म नोमुरा का, जिसके मुताबिक, बंदरगाह से बिजली तक के कारोबार में दखल रखने वाला अदाणी ग्रुप उस हालिया उथल-पुथल से निपटने में भी कामयाब रहेगा, जो अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लाए गए अभियोग से हुई है.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो