मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नर्सिंग की एक छात्रा अपने मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ घर छोड़कर चली गई, घरवालों का आरोप है कि वो 70 हजार रुपए और जेवर भी ले गई. परिजनों ने 19 मई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं कि, आरोपी ने उसकी बहन को लव जिहाद में फंसाया है. लड़की जब पहली दफे भागी थी तो घरवालों ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से मदद मांगी थी, प्रज्ञा उसे वापस लेकर आईं, बाद में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई. लड़की के भाई का कहना है कि उनके साथ 'द केरला स्टोरी' की स्क्रिप्ट रची गई.
Advertisement