Delhi Muder Case: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी के पास एक स्कूटी सवार युवक को कार से आए अपराधियों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम रोहित चावड़ा बताया जा रहा है. मृतक गाजीपुर कूड़े घर मैं सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार इस मामले में 2 आरोपियों को गिर मृतक के मामा ने मीडिया को बताया कि युवक को पिछले कुछ दिनों से धमकी दी जा रही थी. घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया बाद में पुलिस की तरफ से मिले अश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.