Ghazipur Landfill Site: Delhi के गाज़ीपुर का कूड़े का पहाड़ कब तक करेगा लोगों को परेशान?

  • 5:13
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
Ghazipur Landfill Site: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के गाजीपुर 'लैंडफिल साइट' (कचरा एकत्र करने की जगह) पर आग लगने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, गाजीपुर (Ghazipur) थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 278 (माहौल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाना) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम 'लैंडफिल' में भीषण आग लग गई.

संबंधित वीडियो